Sunday, August 9, 2020

Sai Baba Mantra For Success In Hindi | Sai Kasht Nivaran Mantra Benefits

0

 

ॐ साई राम ! साई बाबा शिरडी के महान संत हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस लेख में हम जानेगे Sai kasht nivaran mantra के बारे में जो अत्यंत ही शक्तिशाली हैं और जिनका जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं,साई बाबा के भक्तों की संख्या अपार है और पुरे देश विदेश में आपको सैकड़ो की संख्या में साई मंदिर मिल जाएंगे जहाँ साई बाबा की विधिवत पूजा अर्चना होती है। 

बाबा बड़े ही दयालु थें और हमेशा उनके मन में परोपकार की भावना भरी रहती थी। बाबा के हाथों से हज़ारों लोगों का कल्याण हुआ और ना जाने कितने असाध्य रोग ठीक हुए। जो भी बाबा के दरबार में गया वो धन्य हो गया और आज भी बाबा के द्वार पर जो भी भक्त जाता है वो कभी खाली हाथ वापस नहीं आता।

शिरडी के साई बाबा के ऊपर कई ग्रन्थ और लेख लिखे गए हैं और उनके ऊपर कई फिल्में भी बनी हैं जिनमे साई बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया है।  साई बाबा के बारे में ज़्यादा विस्तार से जाने के लिए आप अजानभा पर विजिट कर सकते हैं और साई बाबा के बारे में ढेर साड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

साई बाबा के मन्त्रों के जाप से आपको सुख, शांति और सफलता की प्राप्ति होती है अगर आप प्रत्येक गुरुवार को साई पूजा करें तो आपको विशेष लाभ प्राप्त होता है क्यूंकि गुरुवार का दिन साई बाबा का दिन कहा जाता है

Read More : Sai Baba Mantra For Success In Hindi

Author Image

About Sinha Digital
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment